कितने तरह के होते हैं ITR Forms, यहां जानें- किसको भरना चाहिए कौन सा फॉर्म?
नई दिल्ली,18 जुलाई 2023। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना सभी टैक्सपेयर्स की जिम्मेदारी है, यह लोगों को इनकम की रिपोर्ट करने, कटौती का क्लेम करने और इनकम टैक्स कानूनों का पालन करने में मदद करता है. इस प्रॉसेस को सुविधाजनक बनाने के लिए, टैक्यपेयर्स की कई तरह की फाइनेंशियल कंडीशंस को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के ITR फॉर्म होते हैं.
आइए, यहां पर यह जानते हैं कि अलग-अलग इनकम सोर्सेज और फाइनेशियल कंडीशंस के आधार पर किसको कौन सा फॉर्म भरना चाहिए?