यमुना में अब भी उफान, सड़कों से पानी उतरा, परेशानियां बरकरार
नई दिल्ली,17 जुलाई 2023। यमुना में पानी का स्तर गिरने के बाद एक बार फिर से बढ़ना जारी है. इस बीच दिल्ली के तमाम इलाकों से पानी उतरना शुरू हो चुका है. लेकिन लोगों की परेशानियां अब भी खत्म नहीं हुई हैं. जगह-जगह कीचड़ और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक महिला खुले सीवर में गिर गई. गनीमत यह रही कि वह सीवर में पूरी तरह से नहीं समाई और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से महिला को सीवर से खींचकर बाहर निकाला.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ रहा है. आज यानी सोमवार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर 205.80 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान से ऊपर है. बता दें कि दिल्ली में यमुना पर खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है.