बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना
नई दिल्ली,17 जुलाई 2023। बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) योजना शुरू करने की घोषणा की है. महिलाओं के लिए सरकार ने एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम लॉन्च की है. पोस्ट ऑफिस, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस तरह की सुविधा की शुरुआत की है. केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 में महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक स्मॉल सेविंग स्कीम, महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की घोषणा की है.
MSSC एक 2-वर्षीय डिपॉजिट स्कीम है, जो हर साल 7.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना 31 मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है.