राजेंद्र कुमार सिंह उ मा शाला अकलतरा में आयोजित y20 इंडिया वर्कशॉप


रायपुर 16 जुलाई 2023/

राजेंद्र कुमार सिंह उ मा शाला अकलतरा में आयोजित y20 इंडिया वर्कशॉप के द्वितीय दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप में  अशोक श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार डीडी न्यूज़ उपस्थित थे , कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री राकेश तिवारी छत्तीसगढ़ लोक कलाकार ,विधायक सौरभ सिंह, श्रीमती आरती सिंह, श्री राहुल सिंह , आर जे अनिमेश शुक्ला एवं उच्च शिक्षण संस्थान से आये हुए की स्पिकर्स उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ मे माँ सरस्वती के पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि ने कहा की व्यक्ति असफल तब है जब वो सफलता के लिए प्रयास न करे । उन्होंने कहा की जिस विषय मे रुचि है छात्र उसी विषय को ले कर आगे बढ़ें । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया इस तरह के कार्यशाला में प्राप्त मार्गदर्शन से देश को उन्नत बनाएं । मुख्य अतिथि ने कार्यशाला में सम्मिलित 10 छात्र छात्राओं को मंच मे बुला कर फीड बैक लिया तथा अकलतरा जैसे छोटे शहर में इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वागत उद्बोधन अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। श्रीमती आरती सिंह जी ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि ऐसी कार्यशाला हम भविष्य में और आयोजित करेंगे तथा छात्र-छात्राओं से उस में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में राकेश तिवारी जी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिससे अकलतरा वासी झूम उठे साथ ही राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं तथा श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई विधायक सौरभ सिंह द्वारा इस कार्यशाला मे सम्मिलित समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालय को खेल सामग्री वितरण किया गया तथा समस्त अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव ईश्वर खंडेलिया ,सदस्य अविनाश मिश्रा , शुभा सिंह, परंजय सिंह , वंदिता सिंह, देवव्रत सिंह, प्राचार्य आर के विश्वकर्मा, आर के पांडेय, डॉ आशीष सिंह, कार्यक्रम का संचालन आर जे अनिमेश शुक्ला,श्रीमती वर्षा यादव, तथा करन सिंह द्वारा किया गया ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *