अबू धाबी में खुलेगा IIT कैंपस, UAE में PM मोदी की मौजूदगी में फैसला
नई दिल्ली,16 जुलाई 2023। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर अबू धाबी में स्थापित किया जायेगा. ये दूसरा मौका है कि जब भारत के बेहतरीन इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में से एक आईआईटी का कैंपस देश के बाहर खुलेगा. पश्चिमी एशिया में ये पहला IIT कैंपस होगा. जबकि इससे पहले तंजानिया में IIT कैंपस स्थापित हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के साथ इस उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे. उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की. इस एक दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी UAE से भारत के लिए रवाना हो लिए हैं.