विकास खंड स्तर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव के नाम सौपी गई ज्ञापन


रायपुर, 15 जुलाई 2023।

गवर्नमेंट एम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ GEWA के प्रदेश आव्हान पर सभी विकास खंड में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीमुख्यमंत्री व मा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को सौपी गई ज्ञापन । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग उप प्रांताध्यक्ष भोलाराम मरकाम महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति संगीता पाटले ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण ,, सहायक शिक्षक के पदोन्नति में विषय की बाध्यता को समाप्त करने, पुरानी पेंशन देने हेतु सेवाकाल की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से करते हुए न्यूनतम 5 वर्ष करने , स्थानांतरित शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार बनाकर पदोन्नति देने, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने,खुला स्थानांतरण नीति बनाने सहित विभिन्न मांगों को त्वरित निराकरण करने के लिए सभी अनुभाग के एस डी एम साहब ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गण एवं नेतृत्व कर्ताओ के मार्गदर्शन में रायपुर जिला में श्री एवन बंजारे, प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती संगीता पाटले, बस्तर में एम के राणा कोंडागॉव में नरसिंह मंडावी ,नारायण पुर ,मेहतु राम कुरेटि ,बीजापुर राजेन्द्र बघेल ,बेमेतरा चेतन चतुर्वेदी ,खेम सिंग बारले कबीरधाम दिनेश बर्वे परस राम अंचल ,मूँगेली दिनेश घोसले ,सनत बंजारे बसंत बंजारे बिलासपुर राधेश्याम टंडन बसंत जांगड़े रायगढ़ टी डी भारद्वाज ,कोरबा मिरी ,जशपुर प्रदीप कोशले ,सरगुजा निरंजन एक्का ,गौरेला प्रीतम कोशले दुर्ग दिनेश रक़्शेल मनोज टंडन ,बलौदा बाजार Protected जांजगीर कीर्तन बंजारे कांकेर प्रशांत रंगारी बलरामपुर राजू नवरंग सौंपी गई ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *