कर्जा मिला नहीं कि पैसा उड़ाने लगा पाकिस्तान, लगाने जा रहा है 500 फीट ऊंचा झंडा, 40 करोड़ बर्बाद करेगा ‘जिन्नालैंड

0

इस्लामाबाद ,15 जुलाई 2023 /
पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक बदहाली (Paksitan Economic Crisis) के दौर से गुजर रहा है. आईएमएफ ने पड़ोसी देश को बड़ी राहत देते हुए 3 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी है. लेकिन पाकिस्तान हमेशा की तरह अपने जनता को समस्याओं से उबारने के बजाय पैसों को उड़ाने में लग गया है. पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने घोषणा की है कि वह 14 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान 500 फीट के स्तंभ पर झंडा फहराएगी (Pakistan Biggest Flag). इसकी लागत लगभग 40 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपये) है इंडिया टुडे के अनुसार यह पाकिस्तान द्वारा अपनी ढहती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बेलआउट पैकेज हासिल करने के बाद आया है. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पंजाब प्रांत, जिसे कथित तौर पर विदेशी ऋण (ब्याज सहित) चुकाने के लिए अगले दो वर्षों में कम से कम 2,000 करोड़ रुपये की जरूरत है, लाहौर के लिबर्टी चौक पर झंडा फहराएगा |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें