दिल्ली में 240 रुपये किलो पर पहुंचे टमाटर के रेट
नई दिल्ली,13 जुलाई 2023। टमाटर के भावों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के कई इलाकों में टमाटर के खुदरा भाव 240 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि देशभर में भारी बारिश ही टमाटर की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए कई कारक हैं जिनकी वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
सरकार दिल्ली-NCR में सस्ते में बेचेगी टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सरकार को टेंशन में ला दिया है. जिसके बाद उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से खरीद के निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा कीमत वाले सेंटर पर टमाटर की बिक्री की जाएगी. ताकि टमाटर की खुदरा बिक्री में दामों में कमी आए. वहीं, सरकार ने दिल्ली- NCR में सस्ते दामों पर टमाटर बेचने की बात कही है. सरकार रिटेल आउटलेट्स के जरिए सस्ते रेट पर टमाटर बेचने की तैयारी में है. इसके लिए नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन एंड नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन को मंडियों और उत्पादन क्षेत्रों से टमाटर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं.