विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने बनाया छग संयुक्त शिक्षक महासंघ
रायपुर – 13 जुलाई 2023/ राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षक एल बी संवर्ग से जुड़े अनेक संगठनों का महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था जिसमें सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ का गठन किया गया । बैठक के संबंध गवर्नमेंट एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग , प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी, शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने बताया कि सर्व सम्मति से 24 जुलाई सोमवार को सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने,सभी संवर्गो के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने पंचायत विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि से किए जाने तथा पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन किए जाने के मांग को लेकर राजधानी रायपुर में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया। उक्त बैठक को उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रांताध्यक्ष ने संबोधित करते हुए सभी शिक्षक संवर्गो को एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करने और अपने मांग को शासन से मनवाने एकजुट होने का आह्वान किया।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अयोजित मौन सत्याग्रह में प्रदेश के सभी संगठन महासंघ के बैनर तले अंदोलन का आव्हान किया है सभी को एकजुटता से सामिल होने की अपिल की है बैठक में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण कुमार नवरंग, प्रांताध्यक्ष गवर्नमेंट एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन, राजनारायन द्विवेदी प्रांताध्यक्ष छग शिक्षक महासंघ, शंकर साहू प्रांताध्यक्ष छग प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, विक्रम राय प्रांताध्यक्ष छग शैक्षिक संकुल समन्वयक/शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ, चेतन बघेल प्रांताध्यक्ष प्रदेश शिक्षक सेवी कल्याण संघ, धरम दास बंजारे प्रांताध्यक्ष छ. ग. प्रदेश शिक्षक अधिकार संघ, उत्तम कुमार देवांगन प्रांतीय संगठन मंत्री छग सर्व शिक्षक कल्याण संघ कमलदास मुरचले प्रांताध्यक्ष संयुक्त प्रधान पाठक कल्याण संघ छ. ग. , शिव सारथी प्रांताध्यक्ष प्रदेश संयोजक छ. ग. सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, प्रेमचंद सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, रेखराज साहू प्रदेश संरक्षक छत्तीसगढ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, तेजराम कामाड़िया प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन,श्री पवन कुमार चांदले,जिला संयोजक,हुलसी राम साहू प्रदेश महासचिव,दिनेश कुमार निर्मलकर,बसंत कुमार बंजारे,होली राम चंद्रवंशी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।