दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड में आखिर क्यों हो रही भारी बारिश? वैज्ञानिकों ने बताई असली वजह
नई दिल्ली,11 जुलाई 2023। देश के उत्तरी हिस्सों में जारी अत्यधिक भारी बारिश को लेकर जलवायु वैज्ञानिकों (Climate Scientists) कहना है कि तीन मौसम प्रणालियों का संरेखण की वजह से कई राज्यों में तबाही मचाने वाली अत्यधिक भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानी और जलवायु वैज्ञानिक दोनों ने ही चरम मौसम की घटनाओं में भारी वृद्धि के लिए ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते स्तर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, “अत्यधिक भारी बारिश का चल रहा दौर तीन मौसम प्रणालियों के संरेखण, पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण और भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में चलने वाली मानसून की धुरी के कारण है.” उन्होनें कहा, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है और मानसून के दौरान संरेखण होना आम बात है. लेकिन, ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मानसून में काफी बदलाव हुआ है जिससे भारत में तबाही मचाने वाली अत्यधिक भारी बारिश हो रही है