भारत से पानी छोड़े जाने के बाद पाकिस्तान की परेशानी बढ़ी
इस्लामाबाद,11 जुलाई 2023। भारत द्वारा करीब 1 लाख, 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पड़ोसी देश में अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
एनडीएमए ने सूचित किया है कि भारत के उज्ह बैराज से पानी छोड़े जाने से रावी नदी में प्रवाह बढ़ जाएगा. साथ ही अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की भी आशंका है. प्राधिकरण ने संबंधित सरकारी विभागों को नदी के किनारे बसे स्थानीय लोगों को निकालने का अभियान शुरू करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का निर्देश दिया है.