महाराष्ट्र में दल-बदल के खतरे के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की नेताओं के साथ बैठक
नई दिल्ली,11 जुलाई 2023। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (11 जुलाई) को महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. बता दें यहां बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई.
मालूम हो महाराष्ट्र के दो बड़े विपक्षी दल शिवसेना (Shivsena) और एनसीपी (NCP) अब बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो चुके हैं. इन दोनों ही दलों के ज्यादातर विधायक पार्टी बदल चुके हैं और पार्टी दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में अब कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी बची है, जिसमें कोई सेंधमारी नहीं हुई है. इसी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आज हाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर एक अहम बैठक कर रहे है. बैठक में महाराष्ट्र की राजनीतिक हालातों पर चर्चा हो रही. इस दौरान विधायकों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.