क्या होता है NIL इनकम टैक्स रिटर्न और इसे फाइल करने के पांच फायदे क्या हैं?
नई दिल्ली,10 जुलाई 2023।इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) एक इंपॉर्टैंट डॉक्यूमेंट है, जिसे कोई व्यक्ति और बिजनेस एक खास फाइनेंशियल ईयर के लिए अपनी इनकम और टैक्स लायबिलिटीज का खुलासा करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा करते हैं. अधिकांश लोग टैक्सेबल इनकम होने पर ITR करने से परिचित हैं, NIL इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का भी प्रावधान है.