रायपुर ट्रेनिंग सेंटर में जल संसाधन विभाग के 44 सहायक एवं 352 उप-अभियंताओं को दिए गए प्रशिक्षण
रायपुर, 10 जुलाई 2023।
जल संसाधन विभाग में 352 नये उप-अभियंता (सिविल) की भर्ती हुई है, जिन्हें फिल्ड वर्क के लिए पूरे प्रदेश में पद की रिक्तता के अनुसार भेजा गया है।
नवनियुक्त उप-अभियंताओं को विभाग की कार्यप्रणाली एवं तकनीकी विषयों की जानकारी के लिए आधारभूत प्रशिक्षण रायपुर ट्रेनिंग सेंटर, पं. विद्याचरण शुक्ल चौक, रायपुर में 03 जुलाई से शुरू किया गया है।
ट्रेनिंग सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी 352 उप अभियंताओं को 40-40 के बैच में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सितम्बर प्रथम सप्ताह तक लगातार चलेगा।
उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग में लगातार हो रहे सेवानिवृत्ति के कारण उप-अभियंताओं की भारी कमी हो गई थी।
वर्तमान सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 44 सहायक अभियंता (सिविल) एवं इस वर्ष 352 उप-अभियंता (सिविल) की भर्ती करके इस कमी को दूर किया गया है. ताकि प्रदेश का विकास कार्य सुचारू ढंग से संपादित हो एवं प्रदेश की Sanj को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो।
——-।।।—–