दिल्ली में 1982 के बाद सबसे ज्यादा बारिश
नई दिल्ली,09 जुलाई 2023। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 1958 के बाद से 08-09 जुलाई, 2023 को पिछले 24 घंटे में तीसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इससे पहले 25-26 जलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश हुई थी. जबकि 1958 में 20-21 जुलाई को 266.2 मिमी सबसे ज्यादा बारिश हुई थी. 9-10 जुलाई को 133 मिमी तो 2009 को 27-28 जुलाई को 126 मिमी बारिश हुई थी. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बहेद भीषण बारिश’ दर्ज की गई.