राहुल गांधी अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? वीर सावरकर और 10 केस का जिक्र
नई दिल्ली,07 जुलाई 2023। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानिहानि मामले में राहत नहीं मिली. गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने का फैसला बरक़रार रखा है. मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को हाई कोर्ट ने बरकरार रखा. कोर्ट ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग है. एक केस वीर सावरकर के पोते की ओर से भी दाखिल किया गया है.ऐसे में दोषी ठहराए जाने का फैसला उनके साथ नाइंसाफी नहीं कहा जा सकता.ये फैसला बिल्कुल सही है. हमें निचली अदालत के आदेश में दखल देने का कोई औचित्य नज़र नहीं आता. अदालत ने फैसला सुनाया कि दोषसिद्धि पर रोक लगाना एक अपवाद है, नियम नहीं.