पूर्वोत्तर भारत के 142 सीटों पर बीजेपी की नजर
नई दिल्ली,06 जुलाई 2023। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के वरिष्ठ नेताओं ने 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक बैठक की. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के सांसद तथा विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कालिता ने बताया कि दिन भर चलने वाली बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें संगठन को मजबूत करना और चुनावी रणनीति शामिल हैं.