महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा-भतीजे के ‘खेल’ से एकनाथ शिंदे की शिवसेना में भी खलबली
नई दिल्ली,05 जुलाई 2023। शिवसेना में पिछले साल हुए बवाल के बाद महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में एक बार फिर अपने ही अपनों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इस बार लड़ाई NCP में है और आमने-सामने चाचा-भतीजा यानी शरद पवार और अजित पवार हैं. शरद पवार के नेतृत्व में NCP महाविकास अघाड़ी (MVA) का हिस्सा थी. लेकिन जून 2022 में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृ्त्व वाली MVA सरकार के गिरने के बाद NCP विपक्ष की भूमिका में थी. अजित पावर गुट के नेताओं का कहना है कि उस समय भी पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के साथ जाने का सुझाव दिया था. लेकिन शरद पवार उस समय नहीं माने.