नई दिल्ली,02 जुलाई 2023। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी भेजी है जिसमें वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत दौरे की इजाजत मांगी गई है. इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत को मिली है जो अक्टूबर-नंवबर में खेला जाना है. इस चिट्ठी में साफ तौर पर ये पूछा गया है कि क्या उन्हें भारत जाने की इजाजत है और अगर है तो फिर पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सुरक्षा की जांच के लिए एक टीम भारत भेजी जाए.
पीसीबी ने ये चिट्ठी 26 जून को पाकिस्तान सरकार को लिखी है क्योंकि भारत जाने के लिए पहले सरकार की इजाजत जरूरी है. हालांकि पीसीबी की तरफ से सरकार को किसी तरह की कोई डेडलाइन नहीं दी गई है लेकिन पाकिस्तान टीम बिना सरकार की इजाजत के भारत का दौरा नहीं कर सकती.
Leave a Reply