महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम बने अजीत पवार

नई दिल्ली,02 जुलाई 2023। महाराष्ट्र की राजनाति में बड़ा उलटफेर हो गया है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी टूट गई है. अजीत पवार राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव अतराम, आदित्य तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बताया जा रहा है कि अजीत पवार ने 35 विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा है. सूत्रों का कहना है कि एनसीपी के कुल 40 विधायक अजीत पवार के संपर्क में हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक और बड़ा भूचाल आया और तेजी से बदलते घटनाक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए।