कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण

0

रायपुर 29 जून 2023/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज रायपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के प्रस्तावित नवीन भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्राक्कलन और कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। उसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार और तहसीलदार के न्यायालय का निरिक्षण किया। वहां कंडिकावार प्रकरणों की समीक्षा की और लंबित रहने का कारण पूछते हुए जल्द निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में प्रकरणों के निराकरण न होने पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की। राजस्व वसुली के प्रकरण दर्ज न होने पर भी नाराजगी जताई और निरंतर एंट्री न होने का कारण पुछा । कलेक्टर ने राजस्व परिपत्र आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में सहायता राशि देने के निर्देश दिए सभी शाखाओं में पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। उन्होने पटवारी से और पुलिस के साथ समन्वय बैठक कर जल्द प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा। डॉ भुरे ने कार्यालय में आने वाले नागरिकों से बातचीत की और आने का कारण पूछते हुए अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू एवं एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *