भीम आर्मी चीफ पर हमले में इस्तेमाल कार बरामद, चंद्रशेखर आजाद ने समर्थकों से कहा- ‘शांति बनाए रखें, संवैधानिक लड़ाई जारी रहेगी’
नई दिल्ली,29 जून 2023। भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने हमलावरों की शिफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है. वहीं कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है. उन सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है जो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. भीम आर्मी चीफ और आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने सहारनपुर के एसबीडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
अपने हेल्थ का अपडेट देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे इस तरह के अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी. मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे.करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.