भाजपा सरकार की कृषि कल्याण योजनाओं से किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ – अशोक बजाज
रायपुर /29 जून 2023\
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि भाजपा सरकार की कृषि कल्याण योजनाओं से किसानों की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है जबकि कांग्रेस केवल किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती है. श्री बजाज ने उक्त उद्गार किसान मोर्चा द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में आयोजित किसान चौपाल में व्यक्त किए. तीन दिनों की झड़ी के बावजूद किसान चौपाल में भारी संख्या में किसान उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ‘किसान कर्ज में जन्म लेता है, कर्ज में जीता है तथा कर्ज छोड़कर मर जाता है’ कहावत प्रचलित थी। भारतीय जनता पार्टी सरकार आने के बाद कृषि कल्याण की योजनाएं संचालित कर इस धारणा को समाप्त किया गया. श्री बजाज ने कहा कि भाजपा सरकार में कृषि ऋण पर ब्याज दर 0% किया गया, धान खरीदी केंद्रों का कंप्यूटराइजेशन कर धान खरीदी की व्यवस्था को बेहतर बनाया गया. किसानों के खेतों में पंप कनेक्शन लगाए गए, किसानों को सोलर पंप लगाने की सुविधा प्रदान की गई. उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मिट्टी परीक्षण के लिए स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाये गए, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि प्रदान की जा रही है इसी प्रकार पीएम सिंचाई योजना लागू कर कृषि का सिंचित रकबा बढ़ाया गया. इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी भाजपा को किसान विरोधी होने का प्रोपेगेंडा करती है. श्री बजाज ने कहा कि मोदी सरकार ने विगत वर्ष खरीदे गए धान का पूरा का पूरा चावल खरीद कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित किया। जबकि कांग्रेस सरकार ने गिरदावरी करके रकबा कटौती की अब अमानक वर्मी कंपोस्ट देकर किसानों के जेब में डाका डाल रही है.