लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, इंग्लैंड पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

नई दिल्ली,29 जून 2023। लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद इंग्लैंड के खेल से उसके पूर्व क्रिकेटर बहुत नाराज दिख रहे हैं. केविन पीटरसन और माइकल वॉन जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि पहले दिन इंग्लिश टीम में जोश की कमी दिखाई दी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपना पलड़ा भारी रखा. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 316 रन था और वह दिन का अंत मजबूत स्थिति में करती दिख रही थे लेकिन जो रूट ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को वापसी का मौका दिया, जब उन्होंने ट्रेविस हेड (77) और कैमरुन ग्रीन (0) को चलता कर दिया.