मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल करते हुए तत्काल कार्रवाई करें

0

रायपुर 28 जून 2023/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने आज समय सीमा की बैठक ली और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा की गई घोषणाओं और निर्देशों के अनुरूप जल्द क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि खाद, बीज का भंडारण रखें और वर्मी कम्पोस्ट का उठाव समय सीमा के भीतर कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि बारिश शुरू हो गई है। अतः यह ध्यान रखें की सड़कों में जलभराव की स्थिति न रहे, नालियों की निरंतर सफाई करवाएं। जिन आंगनबाडियों में कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की रिक्तियां है वहां जल्द भर्ती करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मौसमी बिमारियों को मद्देनजर दवाईयों के पर्याप्त व्यवस्था रखें। आयुष्मान कार्ड पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कार्ड के पंजीयन के लिए कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो उसे दूर करें और आमजनों को पजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। डॉ भुरे ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां पोटाई के लिए गोबर पेंट का अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जतन योजना के तहत सभी शाला भवनों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *