मोदी के संवाद पर कांग्रेस का पलटवार

0

रायपुर 28 जून 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को भाजपा की देश भर में करारी हार और मोदी की विदाई का आभास करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि विपक्षी एकता से मोदी किस कदर भयभीत हैं, यह उनके उस भाषण से साफ हो गया, कार्यकर्ताओं को को सुनाया। बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मोदी के चेहरे से उड़ रही हवाईयों को भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जनता ने भी देखा है। डरे सहमे तानाशाह मोदी सीबीआई, आईटी, ईडी जैसी एजेंसियों के सहारे लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता में बने रहना चाहता है। मोदी की बातों से ही यह सच्चाई सामने आ गई कि वे उपलब्धि नहीं बल्कि तानाशाही की दम पर फिर सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं। जनता इस चाल को नाकाम कर देश भर में भाजपा का वैसा ही सफाया करने तैयार है, जैसा छत्तीसगढ़ की जनता ने किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *