नई दिल्ली,27 जून 2023। वैगनर आर्मी के विद्रोह के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया है. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश चाहते थे कि रूसी नागरिक एक-दूसरे को ही मार डालें. लेकिन ऐसा कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रूस में ब्लैकमेल या आंतरिक अशांति फैलाने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा. सोमवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम एक संबोधन में पुतिन ने कहा कि घटनाओं की शुरुआत के बाद से बड़े पैमाने पर रक्तपात से बचने के लिए उनके आदेश पर कदम उठाए गए थे. उन्होंने धैर्य और समर्थन के लिए रूसियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, रूस के दुश्मन चाहते थे रूसी सैनिक एक-दूसरे को मार डालें.
Leave a Reply