नई दिल्ली,27 जून 2023। आज डॉलर में कमजोरी दर्ज की गई है. डॉलर कमजोर होकर पांच हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. उसके बाद सोने के भावों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में आज बढ़त दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत 58,493 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुली और 58,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई. ग्लोबल मार्केट में, येलो मेटल लगभग 1,929 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास मंडरा रही है, जिसमें इंट्राडे में लगभग 0.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
उधर, एमसीएक्स पर चांदी तेजी के साथ खुली और कमोडिटी बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 69,573 प्रति किलोग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, चांदी की कीमत 22.95 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास बनी हुई है, जिससे इंट्राडे में 0.80 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
Leave a Reply