आसान नहीं है भारत में MSME की राह, देश में 26 हजार से ज्यादा कानून
नई दिल्ली,26 जून 2023। लंबे समय से, लघु, कुटीर और मध्यम उपक्रम (MSME) मंत्रालय उद्यमियों के लिए कारोबार को स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर फोकस कर रहा है. लेकिन, कई तरह के प्रयासों के बावजूद, भारत में लघु, कुटीर और मध्यम उद्यम (MSME) के लिए कारोबार शुरू करना इतना आसान काम नहीं है. हैरानी की बात तो यह है कि यह नकदी की समस्या नहीं है, जो बिजनेस को आगे बढ़ाने में मददगार होती है. यह समस्या तो कुछ और है. यह समस्या कानूनों को लेकर है. देश में अभी 26,134 ऐसे कानून हैं, जिनका पालन नहीं करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है.