विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 484 वें दिन किसान सत्याग्रह जारी,

0

रायपुर 26 जून 2023/

किसानों  ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,कोडार बांध का पानी किसानों का उद्योगों को बेचने नहीं देंगे-नहीं देंगे,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,15 जिले महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 116 गांव के हजारों किसानों की उपस्थिति में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने किसान रथयात्रा समापन पर किया सत्याग्रहीयों का सम्मान और मंच में दिया नेतृत्व का अवसर सैकड़ों सत्याग्रही महिला किसानों ने किसान मोर्चा से किया वादा न्याय मिलते तक संघर्ष जारी रखेंगे,सोमवार को किसान रथयात्रा समापन ज्ञापन जिलाधीश महासमुंद के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने का भी लिया है निर्णय,जिसमें मुख्यमंत्री भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया निर्देश किसानों से मिलने का आज तक क्यों पूरा नहीं हुआ जबाब दो मुख्यमंत्री जी किसान पूछ रहे हैं सत्याग्रह जारी,रेती ठेकेदार,शराब चखना सेंटर ठेकेदार भ्र्ष्ट विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा-किसान मोर्चा

तुमगांव 23 जून 2023।विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,रेती ठेकेदार, शराब चाखना सेंटर ठेकेदार भ्र्ष्ट विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा,हाइवे स्थित खैरझिटी,कौं वाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखंड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 484वें दिन भीषण गर्मी के बाद भी 40 किसान जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।अखन्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर,दशरथ लाल सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,बोधनराम यादव, रामलाल विश्वकर्मा ने किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को राज्य आंदोलन कारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल,धर्मेंद्र यादव, सुध्दूराम पटेल,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव,पंचवती यादव,ललिता साहू,ननकुनिया पारधी,अक्ति मानिकपुरी,शर्मीला टंडन आदि ने संबोधित किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि कल 15 जिले महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 116 गाँव के हजारों किसानों की उपस्थिति में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने लोहिया चौक महासमुंद में किसान छात्र मजदूर महिला किसान जोड़ो किसान रथयात्रा तीसरा चरण के समापन पर किया सत्याग्रहियों का सम्मान और मंच में दिया नेतृत्व का अवसर।सैकड़ों सत्याग्रही महिला किसानों ने किसान मोर्चा से किया वादा न्याय मिलते तक संघर्ष जारी रखेगे।सोमवार को किसान रथयात्रा समापन ज्ञापन जिलाधीश महासमुंद के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने का भी लिया है निर्णय,जिसमें मुख्यमंत्री भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिया गया निर्देश किसानों से मिलने का आज तक क्यों पूरा नहीं हुआ जबाब दो मुख्यमंत्री जी किसान पूछ रहे हैं।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि ने कहा कि करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड के अवैधानिक कार्य,फर्जी दस्तावेज का भंडाफोड़ जिला मुख्यालय महासमुंद में किया गया।साथ ही भ्र्ष्ट उद्योग पति,दलाल नौकरशाहों और स्थानीय भ्र्ष्ट विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के विरुद्ध महासमुंद के प्रमुख सड़क एवं गालियों में नारेबाजी कर विरोध जताया।किसान रथयात्रा समापन सभा एवं रैली में एकता और जागरूकता का जो परिचय दिया वह प्रशंसनीय है।किसानों की किसी भी समस्या के लिए इसे बनाये रखना है।किसान नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमने गांव-गांव में बैठक लेकर किसानों में जागरूकता का प्रयत्न किया उसका असर 22 तारीख की सभा रैली में देखने को मिला।किसान नेता सुधुराम पटेल ने कहा कि हम इसी प्रकार से जागरूकता एवं एकता बनाये रखें तो जल्द ही जीत किसानों होगी ही।श्रीमती ननकुनिया पारधी ने कहा प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अनुसार जनता के नौकर जिला प्रशासन किसानों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और गैरकानूनी निर्माण कार्य की जांच नहीं करता,किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकर हल नहीं निकालता तो सत्याग्रही किसान अपने स्थानीय प्रत्याशी विनोद चंद्राकर के साथ सीधी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे।राधाबाई सिन्हा ने कहा कि इस अंचल के महिला किसानों ने महासमुंद की सभा और रैली में बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन किया है।वह ऐतिहासिक है।नारी शक्ति धरना सत्याग्रह सहित आंदोलन में अग्रणी रही हैं।कल के कार्यक्रम से सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें