लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की मीटिंग
नई दिल्ली,23 जून 2023। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है. बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं. बैठक शाम 3-4 बजे तक बैठक चलने की है संभावना है. विपक्षी दलों की इस बैठक में JDU से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह , RJD से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे. NCP से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, DMK से एमके स्टालिन, JMM से हेमंत सोरेन, CPM से सीताराम येचुरी, CPI से डी राजा, CPI-ML से दीपांकर भट्टाचार्य, PDP से महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला के अलावा AAP से अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान भी शामिल हैं.समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और टीएमसी से ममता बनर्जी मीटिंग में पहुंची हैं.