नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है यूपीए का संयोजक, विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद ऐलान संभव
नई दिल्ली,23 जून 2023। बिहार की राजधानी पटना में हो रही विपक्षी दलों की मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक (कन्वेनर) नियुक्त किया जा सकता है. जी मीडिया संवाददाता ने इसकी जिम्मेदारी सूत्रों के हवाले से दी है. मीटिंग के बाद नीतीश कुमार के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इस बैठक में कई दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत कर रहे हैं. बैठक में मुख्य रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है.