भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे, पेंटागन ने कहा- रक्षा उपकरणों में विविधता लाए जाने का पूरा भरोसा
नई दिल्ली,21 जून 2023। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को भारत द्वारा सैन्य उपकरणों में विविधिता लाए जाने को लेकर पूरा विश्वास है और उसका मानना है कि औद्योगिक सहयोग संबंधी वाशिंगटन का प्रस्ताव दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को एक-दूसरे के साथ और मजबूती से जोड़ने में मददगार साबित होगा. पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने मंगलवार को संवददाताओं से कहा कि अमेरिका अपने सभी साझेदारों और सहयोगियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करता है कि वे रूस के साथ लेन-देन से परहेज करें. उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा का स्वागत करते हैं. रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने दो सप्ताह पहले भारत का दौरा किया था और वहां अपने भारतीय समकक्ष (राजनाथ सिंह) से मुलाकात की थी.