अमेरिकी निवेशक बोले- भारत की क्षमता बहुत बड़ी
नई दिल्ली,21 जून 2023। व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत आने वाले दशकों में अमेरिका का महत्वपूर्ण सामरिक साझेदार होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से दोनों देशों के बीच गहरे एवं करीबी संबंधों की मौजूदगी की पुष्टि होती है.प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. बाइडन दंपती 22 जून को मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करें. प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अपने बयान में कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन का उन्हें राजकीय यात्रा का निमंत्रण देना दोनों लोकतंत्र के बीच मौजूद संबंधों की मजबूती और प्रमाणितका को प्रदर्शित करता है.