नई दिल्ली,20 जून 2023। पिछले महीने रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया तो लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि एक बार फिर से 2000 के नोट क्यों बंद किए जा रहे हैं? लेकिन रिजर्व बैंक के फैसले के लगभग एक माह के बाद देश के सबसे बड़े लोनप्रदाता बैंक के अर्थशाष्त्रियों ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि केंद्रीय बैंक के फैसले से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिल सकता है.
बता दें, रिजर्व बैंक का 2000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने का फैसला चालू वित्त वर्ष में कंजंप्शन को बढ़ावा देकर इकोनॉमिक ग्रोथ रेट को 6.5 फीसदी से भी आगे ले जाने में मददगार साबित हो सकता है. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया.
Leave a Reply