प्रिंटिंग प्रेस से छपकर RBI तक नहीं पहुंचे 88,000 करोड़ रुपये, बीच में हुए गायब, RTI में खुलासा; रिजर्व बैंक ने दी सफाई


नई दिल्ली,18 जून 2023। 1999-2010 के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में 339.95 मिलियन नोट अधिक जमा किए जाने का मामला सामने आया था. उस समय जितने नोट जमा किए गए थे, उनकी संख्या प्रिंटिंग प्रेसों द्वारा प्रिंट किए गए नोटों से कहीं अधिक थी. लेकिन, इस बार का मामला बिल्कुल उसके उलट है. इस बार प्रिंटिंग प्रेस ने 500 रुपये के नए डिजाइन के 8,810.65 मिलियन नोट जारी किए, लेकिन आरबीआई के पास तक केवल 7,260 मिलियन नोट ही पहुंचे. बड़ी संख्या में नोट बीच में ही गायब हो गए हैं. हालांकि, रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट गायब होने का खंडन करते हुए सफाई दी है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *