मकान मालिक और दोस्तों को चूना लगाकर भाग निकला शख्स
नई दिल्ली,17 जून 2023। किराये के घोटाले में कई छात्रों को धोखा देने के आरोप में एक भारतीय शख्स को सिंगापुर में गिरफ्तार किया गया है. जमानत पर रिहा 24 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को अपने रूममेट के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सिंगापुर से भागने की कोशिश करने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है. द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल धवलकुमार चंदूभाई को पासपोर्ट अधिनियम के तहत एक सहित पांच आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद गुरुवार को 14 महीने और 14 सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई. अन्य आरोप किराये के घोटाले से संबंधित थे. मई 2022 में, पटेल ने सिंगापुर पढ़ने आए और आवास की तलाश कर रहे चार लोगों में से प्रत्येक से 500 सिंगापुरी डॉलर के रूप में किराये की मांग की. उन्होंने प्रत्येक के साथ एक समझौता किया, जिस यूनिट में वह रह रहा था, उसमें एक कमरा किराए पर लिया.