Day: June 16, 2023

  • WTC फाइनल न खेलने पर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं खेलना चाहता था क्योंकि…

    WTC फाइनल न खेलने पर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं खेलना चाहता था क्योंकि…

    नई दिल्ली,16 जून 2023। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी भरा सवाल यहां यह रहा था कि टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले में अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया था, जबकि वह WTC 2021-23 के चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

    इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अब पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह इस मुकाबले को खेलना चाहते थे क्योंकि मैंने टीम को यहां तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई थी. यहां तक कि पिछले फाइनल में भी मैंने 4 विकेट लिए थे. अश्विन ने WTC फाइनल में न खेलने के सवाल पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इसका जवाब देना मुश्किल है, सही?’

  • वर्ल्ड कप में न खिलाने के अंबाती रायुडू के आरोपों पर पूर्व चीफ सिलेक्टर को आया गुस्सा, बोल दी यह बात…

    वर्ल्ड कप में न खिलाने के अंबाती रायुडू के आरोपों पर पूर्व चीफ सिलेक्टर को आया गुस्सा, बोल दी यह बात…

    नई दिल्ली,16 जून 2023। 2019 वनडे वर्ल्ड कप को बीते 4 साल हो गए हैं और भारतीय टीम को कुछ महीनों बाद अब 2023 वनडे वर्ल्ड में खेलना है. लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में टीम चयन का जिन एक बार फिर बाहर आ गया है. इस वर्ल्ड कप के दौरान अंबाती रायुडू को अंतिम पलों में टीम में जगह नहीं दी गई थी, जबकि इससे पहले वह लगातार वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. पहले रायुडू को वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था लेकिन जब शिखर धवन चोटिल हुए तो भी चयनकर्ताओं ने उनकी अनदेखी कर ऑलराउंडर विजय शंकर को बतौर रिप्लेसमेंट भेज दिया. अब आईपीएल से संन्यास के बाद रायुडू ने इसका कारण तब के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद को बताया है जिस पर एमएसके प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है.

  • आदिपुरुष रिलीज लाइव अपडेट: प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज होते ही जीता ऑडियंस का दिल

    आदिपुरुष रिलीज लाइव अपडेट: प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज होते ही जीता ऑडियंस का दिल

    नई दिल्ली,16 जून 2023। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है. ओम राउत की बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिल्वर स्क्रीन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभास, कृति सेननन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म काफी चर्चा में है और ऐसा लगता है कि यह सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. बता दें कि हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल आईजी हैंडल से ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

  • कपिल शर्मा को हो गई है पैसों की तंगी, कॉमेडियन ने शुरू किया नया काम…बोले ‘खर्चे पूरे नहीं हो रहे’

    कपिल शर्मा को हो गई है पैसों की तंगी, कॉमेडियन ने शुरू किया नया काम…बोले ‘खर्चे पूरे नहीं हो रहे’

    नई दिल्ली,16 जून 2023। कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो को लेकर खासे चर्चा में है. ऐसे में अब कपिल ने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है कि वो अब अपनी जिंदगी की जलकियां अपनी लाइफस्टाइल का वीडियो शेयर करेंगे एक व्लॉग के जरिए. वैसे अब तक कई सारे अलग-अलग तरह के सितारे ये करते आए हैं, लेकिन कपिल पहले ऐसे सेलेब है जो अब इस तरह का काम करेगी. कपिल ने अपने व्लॉग के जरिए फैंस को बताया ैह कि ‘मैंने व्लॉग बनाना इसिलिये शुरू किया है क्योंकि खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं’. जिम जाते हुए कपिल अपने आसपास की चीजों में ह्यूमर ढूंढते रहते हैं.

  • ‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर का OTT स्पेस में भी जलवा, वेब सीरीज ‘बदतमीज दिल’ ने मचाया धमाल

    ‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर का OTT स्पेस में भी जलवा, वेब सीरीज ‘बदतमीज दिल’ ने मचाया धमाल

    नई दिल्ली,16 जून 2023। फिल्म मेकर और एक्टर जितेंद्र की बेटी एकता कपूर का दबदबा मनोरंजन की दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एकता एक बार फिर खुद को पॉवरफुर वूमेन के तौर पर स्थापित कर रही हैं. टेलीविजन की दुनिया पर राज करने के बाद अब एकता, वेब सीरीज के समंदर में गोते लगा रही हैं. ओटीटी स्पेस में एक वेब सीरीज और दो फिल्मों के साथ, एकता ने एक बार फिर से एक कंटेंट क्वीन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. एकता की वेब सीरीज ‘बदतमीज दिल’ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तूफान ला दिया है, जिसे ओटीटी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

  • मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया

    मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया

    मनेन्द्रगढ़16.06.2023

     


    मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा नेता श्यामबिहारी जायसवाल पर गलत तरीके से सैकड़ों एकड़ जमीन का वन अधिकार पट्टा हासिल करने का आरोप लगाया है।
    मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल द्वारा वन अधिकार पट्टा फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन हासिल करने के संबंध में।
    चंद्रवती माँ श्यामबिहारी जायसवाल
    कांति जायसवाल पति श्यामबिहारी जायसवाल
    ऽ 4 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन।
    ऽ तीन पीढ़ी से (13 दिसंबर 2005) के पूर्व तीन पीढ़ी (75 वर्ष) पूर्व के निवास का प्रमाण नहीं।
    ऽ कब्जा संबंधी दस्तावेज नहीं।
    ऽ अपने नाम को छुपाने के लिये पत्नी के नाम से आवेदन।
    ऽ इनके (कांति जी) के नाम खड़गवां तहसील में ही 45.13 एकड़ जमीन।
    ऽ राशन कार्ड में श्यामबिहारी जायसवाल के परिवार के सदस्य (माँ) के रूप में चंद्रवती का नाम अंकित है।
    ऽ ग्राम पंचायत खड़गवां, रतनपुर, बरमपुर, मझौली एवं बेलबहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार।
    ऽ श्यामबिहारी जायसवाल के नाम पर 39.35 एकड़ जमीन।
    ऽ कांति जायसवाल के नाम पर 45.13 एकड़ जमीन।

    1 श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्नी और माँ के नाम से फर्जी दस्तावेजों और कुटरचना करके 10 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का वन अधिकार पट्टा के लिये आवेदन कर जमीन प्राप्त किया।
    2 दो अलग-अलग प्रकरण में पहले प्रकरण में पत्नी के प्रकरण में राशन कार्ड लगाया गया लेकिन माँ के प्रकरण में पहचान के लिये राशन कार्ड नहीं लगाया गया है, क्योंकि वन अधिकार पट्टा के अधिनियम के अनुसार व्यक्तिगत पट्टा परिवार के लिये जारी किया जाता है, एक ही परिवार के दो सदस्यों का पट्टा नहीं बन सकता।
    3 हालांकि इनके द्वारा तीन पीढ़ियों के कब्जे का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
    4 अपना नाम छुपाने के लिये माँ और पत्नी के नाम से वन अधिकार पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है।
    5 माँ और पत्नी मातृ पक्ष की है, विवाह उपरांत तीन पीढ़ी का रिकार्ड नहीं हो सकता।
    6 नियमतः 10 एकड़ से अधिक भू-स्वामित्व परिवार वन अधिकार पट्टा के लिये पात्रता नहीं रखता।
    पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, नितिन भंसाली, वंदना राजपूत, अमित श्रीवास्तव, मणी प्रकाश वैष्णव उपस्थित थे।

  • बेरोजगार युवाओं के प्रतिभा निखारने के अवसर में बेरोजगारी भत्ता बना सहायक

    बेरोजगार युवाओं के प्रतिभा निखारने के अवसर में बेरोजगारी भत्ता बना सहायक

    रायपुर, 16 जून 2023/ रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना एक सुखद सहारा बनी है। प्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सहित अन्य खर्चे उठाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। यह योजना अनेक युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम देने में सहायक बन गया है।

    मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चैनपुर में रहने वाली सुश्री मीनू चौरसिया भी एक बेरोजगार युवा है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी होटल व्यवसाय में काम करते हैं और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पहले उन्हें पुस्तक, स्टेशनरी और परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक जरूरतों के लिए पैसों की बहुत दिक्कत होती थी। परंतु बेरोजगारी भत्ता मिलने से उन्हें पुस्तक, कॉपी, पेन, प्रतियोगी पुस्तकें व परीक्षा फॉर्म भरने में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने यूट्यूब में पढ़ाई करने के लिये नेट रिचार्ज भी कराया है। सुश्री चौरसिया ने बताया कि उन्हें अब आर्थिक रूप से परिजनों पर आश्रित नहीं रहना पड़ रहा है। उन्होंने अभी श्रम विभाग में नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। योजनांतर्गत सहायता राशि प्रदान करने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।


    इसी तरह कोरबा शहरी क्षेत्र स्थित काशीनगर की रहने वाली सुश्री राजलक्ष्मी राठौर ने बताया कि वह एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद शासकीय नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। अभी वह यूजीसी नेट, शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनकी इच्छा है कि एक अच्छी नौकरी हासिल कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपने पिता का सहयोग करें एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उनके इरादों के बीच रुकावट बन रही थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 4 सदस्य हैं। उनके पिता एक स्टाम्प वेंडर हैं, उनकी आय बहुत कम है। साथ ही घर में उनके पिता ही एक मात्र कमाने वाले सदस्य हैं। उनकी आय से घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ परिवार की सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में ही खर्च हो जाती है।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 31 मई को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इन हितग्राहियों में 66 हजार 185 हितग्राहियों को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रूपए, 24 हजार 15 हितग्राहियों को जिन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया था, उन्हें माह अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किश्त के रूप में 12 करोड़ 75 हजार रूपए की राशि जारी की गई। इसी प्रकार 15 हजार 195 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था, उन्हें आज प्रथम किश्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 79 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई है।
  • इंप्लॉयर द्वारा इंप्लॉयीज को ITR फाइलिंग के लिए कब जारी किया जाता है फॉर्म-16?

    इंप्लॉयर द्वारा इंप्लॉयीज को ITR फाइलिंग के लिए कब जारी किया जाता है फॉर्म-16?

    नई दिल्ली,16 जून 2023। सैलरीड क्लास के लोगों के लिए फॉर्म 16 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है. यह एक टीडीएस सर्टिफिकेट है जिसमें सैलरी, भत्ते और अन्य बेनिफिट्स का डीटेल होता है जो किसी फाइनेंशियल ईयर के दौरान इंप्लॉयर द्वारा अपने इंप्लॉयीज को जारी किया जाता है. फॉर्म 16 में उस टैक्स का भी जिक्र होता है जो फाइनेंशियल ईयर के दौरान दिए गए वेतन और अन्य बेनिफिट्स से काटा गया है.

  • अभी तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ, जानें- कब खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000 रुपये?

    अभी तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ, जानें- कब खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000 रुपये?

    नई दिल्ली,16 जून 2023। पीएम किसान (PM Kisan Yojana) स्कीम के लाभार्थी किसान 2000 रुपये की 14वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाएगी. पीएम किसान (PM Kisan Samman yojana) सम्मान योजना के लाभार्थी सीमांत और छोटे जोत के आकार वाले किसानों को फाइनेंशियल सहायता के तौर पर सालाना 6000 रुपये केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाते हैं.

  • बंगाल के चोपड़ा में हुई फायरिंग में एक की मौत, दो घायल

    बंगाल के चोपड़ा में हुई फायरिंग में एक की मौत, दो घायल

    नई दिल्ली,16 जून 2023। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में गुरुवार दोपहर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

    जानकारी के अनुसार, कांग्रेस व माकपा के कुछ उम्मीदवार पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों के लिए अपना नामांकन जमा करने के लिए संयुक्त रूप से स्थानीय ब्लॉक विकास कार्यालय जा रहे थे, तभी उन पर बदमाशों के एक समूह ने हमला कर दिया. माकपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के विरोध करने पर बदमाशों ने बंदूकें निकाल लीं और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.