नई दिल्ली,15 जून 2023। अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर को किराए नहीं देने पर ऑफिस बिल्डिंग छोड़ने का आदेश दिया है. डेनवर बिजनेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के ऑफिस के मकान मालिक को फरवरी 2020 में 968,000 डॉलर का लेटर ऑफ क्रेडिट प्रदान किया गया था. मार्च में पैसा खत्म हो गया और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने तब से किराए का भुगतान नहीं किया है, जो लगभग 27,000 डॉलर प्रति माह है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, न्यायाधीश ने बोल्डर शेरिफ को ट्विटर के ऑफिस का कब्जा मकान मालिक को वापस करने का आदेश दिया है.
Leave a Reply