पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 27 जून से चीन और जापान का दौरा करेंगे


नई दिल्ली,15 जून 2023। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चीन और जापान के साथ द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उद्देश्य से 27 जून से दोनों देशों की यात्रा शुरू करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार को बताया कि बिलावल चीन की तियानजिन नगरपालिका में 27 जून से 29 जून तक आयोजित होने वाली ‘न्यू चैंपियंस’ की 14वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ‘ग्रीष्मकालीन दावोस’ के रूप में भी जाना जाता है. सूत्रों ने बताया कि बिलावल जुलाई के पहले सप्ताह में जापान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे.

जापान पाकिस्तान का एक प्रमुख विकास भागीदार है और विदेश मंत्री की यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग और गहरा होने की संभावना है. पाकिस्तान अपने सदाबहार सहयोगी चीन और उसके प्रतिद्वंद्वी जापान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते हुए एक अच्छा संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है. तोक्यो के इस्लामाबाद के साथ पुराने संबंध हैं और उसने आर्थिक रूप से देश का सहयोग किया है. लेकिन पूर्व के वर्षों में जापान के संबंध भारत के साथ तेजी से बढ़े हैं, जबकि पाकिस्तान ने चीन को तवज्जो दी है. माना जा रहा है कि बिलावल की जापान यात्रा से पाकिस्तान को बीजिंग और तोक्यो के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *