क्या आप भी डिलीवरी ब्वॉय के झांसे में आकर रख लेते हैं गैस सिलेंडर

0

नई दिल्ली,15 जून 2023। रसोई गैस सिलेंडर हर घर में आता है. अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि सिलेंडर में गैस कम होती है या सिलेंडर का ढक्कन सही से नहीं बैठाया गया है. अगर यह बात गैस डिलीवरी ब्वॉय से बोली जाती है तो वह कहता है कि तौलकर ले लीजिए. उसके पास एक कांटा होता है, जिसकी सेटिंग में पहले से ही हेरफेर किया गया होता है, उसमें टांगकर वह दिखा देता है कि सिलेंडर पूरी तरह से भरा है और इसका वजन नियम के मुताबिक है. जब वही सिलेंडर दूसरी जगह ले जाकर तौला जाता है तो उसका वजन कम निकलता है. ऐसे में यह हर घर की समस्या है. लोग यह समझकर उसको जाने देते हैं कि 50-100 रुपये के लिए कौन झंझट में पड़े. लेकिन, वह डिलीवरी ब्वॉय कोई एक सिलेंडर दिनभर में तो पहुंचाता नहीं है. वह ऐसे न जानें कितनें घरों में गैस सिलेंडर देने जाता है. इस तरह से वह दिन भर में कितनी गैस चोरी करता होगा? इससे केवल आपको वित्तीय नुकसान ही नहीं उठाना पड़ता है बल्कि आपकी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें