कमल विहार में 5794 फ्लैट्स–रोहाऊस में से 2671 बन कर तैयार

0

रायपुर, 13 जून 2023 / रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में बन रहे 5794 फ्लैट्स तथा रोहाऊस ईडब्लूएस मकानों में 2671 इकाई बन कर तैयार हो गई है। इनकी रजिस्ट्री के साथ ही प्राधिकरण व्दारा अब कब्जा भी दिया जा रहा है।

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अनुसार अगस्त 2023 तक शेष सभी निर्माणाधीन 3123 ईडब्लूएस, एलआईजी तथा रो-हाऊस ईडब्लूएस मकानों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में वर्तमान में 3123 ईडब्लूएस, एलआईजी तथा रो हाऊस ईडब्लूएस मकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें से 2272 ईडब्लूएस व एलआईजी-1 व एलआईजी-2 का निर्माण 31 जुलाई 2023 तक होना है। इसके बाद रजिस्ट्री कर कब्जा देने की कार्रवाई की जाएगी। शेष बचे 704 ईडब्लूएस व एलआईजी-1 व एलआईजी-2 का निर्माण 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। विभिन्न सेक्टरों में बन रहे 258 रोहाऊस ईडब्लूएस में से 147 का निर्माण 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

*_कब्जा देने के लिए तैयार है फ्लैट्स_*

कमल विहार योजना में प्राधिकरण व्दारा ईडब्लूएस फ्लैटों में सेक्टर 1 के 64 फ्लैट्स (ए- ब्लॉक), सेक्टर 4 के 128 ईडब्लूएस फ्लैट्स (जी –ब्लॉक) तथा सेक्टर 11बी के 768 में से 384 ईडब्लूएस फ्लैट्स (भूखंड क्रमांक एच-01 के ब्लॉक बी-1 से बी-6 तक) का कब्जा दिया जा रहा है। इसमें जिन लोगों को फ्लैट्स का आवंटन हुआ है वे प्राधिकरण कार्यालय में अपने आवंटित फ्लैट् की पूरी राशि जमा करते हुए रजिस्ट्री करवा कर कब्जा प्राप्त कर सकते हें।

 

इसी प्रकार सेक्टर-4 के एलआईजी-1 फ्लैट्स में 768 फ्लैट्स पूरी तरह बन कर तैयार है। आवंटिति इनकी रजिस्ट्री करवा कर कब्जा प्राप्त कर सकते हैं। एलआईजी-2 के फ्लैट्स में सेक्टर 1 के 448 में से 160 (ब्लॉक ए,बी व जी), सेक्टर-4 के 512 एलआईजी -2 तथा सेक्टर-10 के 544 एलआईजी-2 फ्लैट्स पूरी तरह से बन कर तैयार हो गए हैं। आवंटिति इनकी भी रजिस्ट्री करवा कर कब्जा ले सकता है।

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धुप्प़ड ने आवंटितियों को जिनके फ्लैट्स बन कर तैयार हो चुके हैं उनसे अपील की है कि वे राजधानी की सबसे बड़ी संपूर्ण विकसित हो चुकी कमल विहार योजना में अपने फ्लैट्स का कब्जा ले कर यहां निवास करना प्रारंभ करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *