20 फीसदी TCS का पेमेंट किए बिना शिक्षा के लिए विदेश में पैसा कैसे भेजें?
नई दिल्ली,12 जून 2023। शिक्षा के लिए विदेशों में पैसे भेजना काफी महंगा प्रयास हो सकता है, खासकर तब जब आप भारत सरकार द्वारा लगाए गए 20% टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) पर विचार करते हैं. हालांकि, स्मार्ट तरीके से स्ट्रैटेजीज का पालन करके और वैलिड ऑप्शंस के जरिए इस फाइनेंशियल रुकावट को दूर कर सकते हैं और 20% TCS के पेमेंट के बोझ को कम कर सकते हैं या पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं.