कीव,11 जून 2023। यूक्रेनी सेना और रूसी बलों के बीच शनिवार को भीषण लड़ाई जारी रही. वहीं, बाढ़ और युद्ध के हालात के कारण यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के अंतिम रिएक्टर का संचालन भी ठप हो गया. यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी बलों ने शुक्रवार रात को मिसाइलों और ड्रोन के जरिये लगातार हमले किए, जिससे सैन्य ठिकानों को नुकसान के साथ ही चार नागरिकों की मौत हो गई,जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
Leave a Reply