संसदीय सचिव, विधायक एवं कलेक्टर ने सारंगढ़ में किया पौधरोपण


सारंगढ़ बिलाईगढ़ 7 जून 2023/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण सारंगढ़ में वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, सदस्य गौ सेवा आयोग पुरूषोत्तम साहू, कैलाश नायक, मंजू मालाकार, सोनी अजय बंजारे, अनिका भारद्वाज, गोल्डी नायक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने इस अवसर पर कहा कि हम सब जानते हैं कि पर्यावरण में डिस्टर्बेन्स के कारण प्रकृति की प्रतिक्रिया तबाही के रूप में बाढ़, पर्वतों में हिम स्खलन के परिणाम आते हैं। अतिथियों के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ गणेश, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े सहित एनसीसी-एनएसएस के कैडेट उपस्थित थे।
समाचार
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक‌ ली

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 जून 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की प्रथम बैठक ली। बैठक में समिति के सदस्यों को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के संबंध में सामान्य जानकारी और नोडल अधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर पुरुष एवं महिला लिंगानुपात के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही इस एक्ट के तहत प्राप्त आवेदनों के निरीक्षण, नवीनीकरण एवं पंजीयन के संबंध में चर्चा की गई।
पीसीपीएनडीटी एक्ट यानि गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 ऐसा एक अधिनियम है जो कन्या भ्रूण हत्या और भारत में गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिये लागू किया गया था। इस अधिनियम ने प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिनियम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भाधान के बाद भ्रूण के लिंग निर्धारण करने वाली तकनीकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना और लिंग आधारित गर्भपात के लिये प्रसव पूर्व निदान तकनीक के दुरुपयोग को रोकना है। इस अधिनियम‌ के अंतर्गत कोई भी प्रयोगशाला या केंद्र या क्लिनिक भ्रूण के लिंग का निर्धारण करने के उद्देश्य से अल्ट्रासोनोग्राफी सहित कोई परीक्षण नहीं करेगा। गर्भवती महिला या उसके रिश्तेदारों को शब्दों, संकेतों या किसी अन्य विधि से भ्रूण का लिंग नहीं बताया जा सकता। कोई भी व्यक्ति जो प्रसव पूर्व गर्भाधान लिंग निर्धारण सुविधाओं के लिये नोटिस, परिपत्र, लेबल, रैपर या किसी भी दस्तावेज के रूप में विज्ञापन देता है या इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट रूप में आंतरिक या अन्य मीडिया के माध्यम से विज्ञापन करता है या ऐसे किसी भी कार्य में संलग्न होता है तो उसे तीन साल तक की कैद और 10 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।  बैठक में डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, सीएमएचओ डाॅ एफ आर निराला सहित जिला सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे।

समाचार
चांटीपाली गौठान में समूहों ने केंचुआ उत्पादन कर लाभ अर्जित की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 6 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सभी जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम चांटीपाल गौठान में सौर ऊर्जा से संचालित नलकूप है। इसमें पानी उपलब्ध है। गौठान में जैविक खाद भंडारण के लिए भवन, कुक्कुट पालन के लिए शेड और मल्टीएक्टिवटी सेंटर है, जहां गांव में कार्यरत सभी समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद और प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस गौठान में कार्यरत दुर्गा, रजनी और बिहान स्व-सहायता समूह ने वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ केंचुआ उत्पादन किया। दुर्गा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष ममता वैष्णव ने बताया कि तीनों समूहों की 10 महिलाओं ने गौठान में केंचुआ उत्पादन किया है और 4-5 गौठानों को केंचुआ बेचकर लाभ अर्जित की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *