ममता बनर्जी के मंत्री ने 2000 के नोट में दी आर्थिक मदद, भाजपा ने खड़े किए कई सवाल
कोलकाता,07 जून 2023। बालासोर ट्रेन हादसे जैसे बहुत ही सेंसटिव मामले पर भी नेता, राजनीति करने से बाज नहीं आते. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. लेकिन अब इसको लेकर भी राजनीति होने लगी है. पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री ट्रेन हादसे के पीड़ितों को 2000 रुपये के नोटों में मुआवजा दे रहे हैं. जबकि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था. हालांकि, इसके लिए सितंबर तक का समय दिया गया है.
ट्विटर पर अपलोड एक वीडियो में दिखाया गया है कि पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के एक पीड़ित परिवार को 2000 रुपये के नोटों में मुआवजा दिया गया है. इस वीडियो में परिवार के लोग 2000 रुपये के नोटों के बंडल हाथ में लिए दिख रहे हैं. मजूमदार ने ट्वीट कर लिखा कि इन लोगों को बालासोर ट्रेन हादसे में एक परिवाजन की मृत्यु के बाद यह मुआवजा दिया गया है.