चुनावी राज्य राजस्थान में गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू, 14 लाख लाभार्थियों के खाते में पहुंची रकम
नई दिल्ली,06 जून 2023। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Indira Gandhi Gas Subsidy Yojana) के पहले चरण की शुरुआत सोमवार को की. इससे 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में लगभग 60 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी की राशि पहुंच गई. गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि जनता का पैसा जनता पर खर्च हो रहा है और वह महंगाई राहत शिविरों में दी गई गारंटी को पूरा कर रहे हैं. गहलोत ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव में टैबलेट पर बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रुपये अंतरित किये. इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है और महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है.