ओडिशा में भीषण रेल हादसा: 2 ट्रेनें-एक मालगाड़ी आपस में टकराईं, 233 यात्रियों की मौत; जानें अब तक क्या-क्या हुआ


नई दिल्ली,03 जून 2023। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो गईं. दर्दनाक हादसे में 233 यात्रियों की मौत हो गई और 900 के करीब घायल हैं. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम 7 बजे बालासोर के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी (Coromandel Express) से उतर गई और उसके 10-12 डिब्बे बगल के ट्रैक पर जा गिरे. इसी समय यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. इसके कुछ ही देर बाद 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Yeshwanthpur Howrah Superfast Express) उसी ट्रैक से गुजरी और कोरोमंडल एक्सप्रेस की डिरेल हुई बोगियों से टकरा गई. उसके भी कई डिब्बे ट्रैक से नीचे जा गिरे. इससे यह हादसा और भयावह हो गया.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *