नई दिल्ली,02 जून 2023। निजी क्षेत्र के लोनप्रदाता ICICI बैंक और सार्वजनिक लोनप्रदाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी सीमांत लागत आधारित लेंडिंग रेट्स (MCLR) में संशोधन किया है. ICICI बैंक ने जहां कुछ अवधि के लिए दरों में कटौती की है, वहीं PNB ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर बढ़ा दी है.
ICICI बैंक की एमसीएलआर दरें 1 जून से प्रभावी
ICICI बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट आधारित लेंडिंग रेट्स (MCLR) में संशोधन किया है. नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से प्रभावी हो गई हैं. लोनप्रदाता बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है. ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55% से 8.40% कर दिया है. बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल की अवधि के लिए क्रमश: 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75% और 8.85% कर दिया है.
Leave a Reply