‘पार्वती’ उर्फ शिव्या पठानिया को बिकिनी के लिए किया गया ट्रोल

मुंबई, 01जून 2023। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) को पौराणिक शोज ‘बाल शिव’ और ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता है, जिनमें उन्होंने ‘पार्वती’ और ‘सीता’ का किरदार निभाया था. हालांकि हाल ही में शिव्या पठानिया को उनकी बिकिनी फोटोज के लिए काफी ट्रोल किया गया था. शिव्या को लोगों ने उनके बोल्ड लुक की वजह से जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. दरअसल लोगों का कहना था कि पार्वती, सीता और राधा जैसे पवित्र किरदार निभाने के बाद उन्हें इस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसे में अब इस मुद्दे पर शिव्या ने अपने दिल की बात कही है.